Electricity Will Be Generated From Parali In Haryana|पराली से अब नहीं होगा प्रदूषण,निकलेगी बिजली

2022-09-22 2

#Parali #Electricity #Haryana
हर साल धान की कटाई के बाद बढ़ते प्रदूषण का कारण बने फसली अवशेषों के धुएं को उपयोगी बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अब इस जहरीले धुएं को ही उपयोगी बनाकर इसका फायदा उठाया जा सकेगा। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एक शिक्षक ने इस धुएं से ही बिजली बनाने के साथ-साथ इससे वाहनों के इंजन को चलाने के लिए उपयोगी बनाने का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है।

Videos similaires